![]() |
बच्चे से मिलकर पिता का आंख भर आई। |
बरौनी ##बताते चले कि फुलवरिया थाना क्षेत्र में एक बच्चे किसी कारण बस कहीं भटक गया था, जिसके कारण बच्चा खो गया, लेकिन बच्चा सड़क पर रोते हुए किसी अनजान लोगों को मिला जो बच्चे को अपने पास रख कर बिस्कुट चॉकलेट खिला कर रखा और पहचान कराने में जुट गया लेकिन पहचान नही हो पाया,फिर एक युवा सुजीत कुमार ने बच्चा का खोने का सूचना अपने क्षेत्र के निजी संवादाता रोहित बिहारी को दूरभाष पर दिया और पत्रकारों ने बच्चा का पहचान कर लिया घर वालो को सूचना दे दिया और बच्चा को अपने परिवार से मिला दिया।
उक्त बच्चे को फुलवरिया बक्तर स्थान के पास से सही सलामत लाया गया, उक्त बच्चे फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शोकहरा 02 वार्ड 4 निवासी अनुज पोद्दार के पुत्र के रुप में हुई है।
तब जाकर घर में खुशी का लहर दौड़ पड़ी।