जीडी कॉलेज में स्नातकोत्तर वाणिज्य संकाय में छात्रों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए मंझौल के अमित कुमार सिंह गप्पू

मंझौल/बेगूसराय

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य संकाय में जी डी कॉलेज के छात्रों में रामरेखा देवी एवं रामशंकर प्र. सिंह के तृतीय पुत्र अमित कुमार सिंह गप्पू ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।इस अवसर पर अमित के बड़े भाई अजीत भारती 'पप्पू' एवं अभिषेक भारती 'अप्पू' और छोटे भाई आशुतोष भारती 'पुतुल' ने कहा कि ये बचपन में सामान्य छात्र थे,लेकिन समय के साथ अपने मेहनत के बदौलत इनके प्रतिभा में निखार आया।अमित के बहनोई संजीत शाही 'पप्पू' एवं नीरज ने कहा कि अमित दशवीं में स्कूल टॉपर एवं बारहवीं में जीवविज्ञान संकाय में कॉलेज टॉपर थे। अमित की बड़ी बहन रीता शाही 'रक्कू' एवं नीता 'गुड्डी' ने कहा कि मेरा भाई बीएड में कॉलेज में तथा सीटेट में जिला में टॉप दस में आया था।अमित की पत्नी बसंती का कहना है कि ये परिणाम इनके जिन्दगी में मेरे आने से सम्भव हुआ है।मौके पर अमित शाही 'राहुल',मनीष सिंह,अंजली शाही 'स्वाती', आकांक्षा शाही 'स्मृति', अनन्या सिंह 'खुशी',श्रेष्ठ सिंह 'नयन', कर्णिका सिंह 'टूगन', कणिष्का सिंह 'मूगन', दिव्यांश सिंह,वेद आदि ने मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया।पूर्व सांसद रामजीवन सिंह,पूर्व मुखिया कुमार अनिल,अरुण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बिपिन भारती,मुखिया आरती स्मृति देवी,विकेश 'ढुनमुन',राजेश 'रामलोली',सरपंच सुरुचि देवी,पंसस मनोज भारती, महेन्द्र सावित्री कॉलेज प्रिन्सिपल डॉ. राजीव नयन 'पोलो',आरसीएस कॉलेज प्राध्यापक डॉ. ऋषिकेश कुमार,डॉ. रुक्मिणी रमण मिश्रा,डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रविकान्त आनन्द, शालिग्राम सिंह,शिव कुमार सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह, अभाविप राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार, खड़गनारायण सिंह 'डब्लू', शरद कुमार,अजय 'चुलबुल' आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

रिपोर्ट - नवीन कुमार मिश्रा 

Post a Comment

Previous Post Next Post