सस्पेक्टेड मिजिल्स रोगी की जांच हेतु ली गई ब्लड सैंपल

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत हसनपुर बागर पंचायत मुस्लिम टोला वार्ड नंबर 3 निवासी से मिजिल्स रोग जांच हेतु ब्ल्ड सैम्पल लिया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन चौधरी के द्वारा सस्पेक्टेड मिजिल्स रोगी मिलने की सूचना पर डॉक्टर चंदन मिश्रा के नेतृत्व में मेडिकल टीम को जांच हेतु स्थल पर भेजा गया।स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर ने बताया कि सस्पेक्टेड मिजिल्स रोग के लक्षण मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचसी नावकोठी के चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में टीम के द्वारा सस्पेक्टेड मिजिल्स रोगी से ब्लड सैंपल लिया गया।इस ब्लड सैंपल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर बलजीत कुमार के द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया।जांच के बाद रिपोर्ट दिया जाएगा।विदित हो कि यह एक जानलेवा इंफेक्शन है।ये रोग 1सीरोटाइप वाले RNA वायरस के कारण होता है।इस बीमारी में बुखार होने पर मरीज टेंपरेचर 105 डिग्री तक जा सकता है।इस बीमारी के मुख्य लक्षण बुखार,सूखी खांसी,बहती नाक,गला खराब होना, आंखों में सूजन,गला के अंदरूनी परत पर मुंह के अंदर छोटे सफेद धब्बे इत्यादि हो सकते हैं।इस बीमारी से बचाव के लिए तुरंत वैक्सीन लेना जरूरी होता है।चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के लक्षण मिलने पर यथाशीघ्र पीएचसी नावकोठी से संपर्क करें।इस दौरान बीएमसी गोपाल शर्मा,लैब टेक्नीशियन अमृत कुमार,सेविका तराना खातून आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post