उद्घाटन से पहले बिहार के बेगूसराय में टूटकर नदी में गिरा करोड़ों रुपए का पुल

 बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि उद्घाटन से पहले ही करोड़ों रुपए से निर्मित पुल नदी में टूट कर गिर गया. लगभग 9 साल से पुल का निर्माण किया जा रहा था. पुल का निर्माण बूढ़ी गंडक नदी पर किया जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि अप्रोच रोड नहीं बनने के कारण इसका उपयोग नहीं हो रहा था. घटना साहेबपुर कमाल के आहोट घाट क्या बताया जाता है.

2 दिन पहले गुरुवार को इसके पिलर नंबर 2-3 के बीच दरार देखी गई थी। इसके बाद से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी। और रविवार को ये टूटकर नदी में समा गया।

पुल के धंसने और गार्डर में दरार की सूचना मिलते ही बलिया एसडीओ रोहित कुमार, एसडीपीओ कुमार वीर धीरेन्द्र, सीओ सतीश कुमार सिंह, सीआई अखिलेश राम एवं स्थानीय थाना की पुलिस दल-बल के साथ पहुंच स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। तुरंत पुल के दोनों तरफ चौकीदार की तैनाती करने के साथ ही पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post