प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी टेकनपुरा ग्राम तथा आस पास के 100 महिलाओं को साड़ियां व 100 पुरुषों को लुंगी एवं टी-शर्ट का वितरण किया गया।टेकनपुरा निवासी स्व० रामरूप सिंह के वंशज व स्व० जस्टिस बाल्मिकी प्रसाद सिन्हा के पौत्र डॉक्टर मधुकर सिन्हा ने अपने पिता स्वर्गीय एम. एम.पी. सिन्हा के द्वारा आरम्भ की गई परम्परा को कायम रखते हुए गरीब, लाचार व असहाय व्यक्तियों के बीच अंग वस्त्र का वितरण किया।इस पावन कार्य में उनके परिजन तथा स्वर्गीय रामरूप सिंह के वंशज,ग्राम की मुखिया श्रीमती सुनैना देवी,पूर्व मुखिया स्व० गंगा प्रसाद सिंह की पत्नी फूल देवी, मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार उर्फ़ पमपम, अधिवक्ता कन्हैया प्रसाद सिंह,इ ज्योति सिंह,इ अमित कुमार सिंह,शिक्षक रोहित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर टेकनपुरा में वस्त्र वितरण
bySuman kumar jha
-
0
