Khagaria: जानें, युवा अंचल अधिकारी राजन कुमार और उनके कार्य कलाप को


अंचल अधिकारी राजन कुमार, राजस्व बढ़ौतरी हेतु ऑन लाईन रसीद कटाने को कर रहे जागरुक 


चैंबर को छोड़ अधीनस्थ कर्मियों के कार्यालय में बैठ कार्यों का निपटारा करते देखे गए सी ओ राजन

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (बिहार)। ज़िले के मानसी प्रखंड में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी राजन कुमार  बीपीएससी 64 वीं बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने विगत दिसम्बर 2021 माह में योगदान दिया। इन दिनों अंचल अधिकारी, खगड़िया के भी प्रभार में विगत 03 अगस्त 2023 से कार्यरत हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रक्सौल निवासी राजन कुमार भूगोल विषय से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद एसएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पास करने के बाद केन्द्रीय श्रम मंत्रालय, दिल्ली में वर्ष 2016 से 2021 तक कार्य किया ।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी जारी रखा फलतः बीपीएससी परीक्षा पास कर राजस्व अधिकारी बने। उक्त बातें,एक विशेष भेंट के दौरान अंचल अधिकारी राजन कुमार ने मीडिया से कही। अपने चैंबर को छोड़ अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यालय में बैठ कर कार्यों का निपटारा करते देखे गए - अंचल अधिकारी राजन कुमार। एक प्रश्न के ज़बाब में उन्होंने कहा 24 पंचायतों में कार्यों के निष्पादन हेतु 17 राजस्व कर्मचारी और 07 अमीन पदस्थापित हैं, जिनकी सेवाएं ली जा रही है। जमीन से संबंधित मामलों में भूमि विवाद, परिमार्जन, नापी, दाखिल खारिज   जैसे कार्यों का संपादन किया जा रहा है। अंचल अधिकारी राजन कुमार ने कहा राजस्व की बढ़ोतरी के लिए लोगों को ऑन लाइन रसीद कटाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post