Madhubani : खनुआटोल गॉव में राधाष्टमी पूजा को ले निकाली कलश शोभा यात्रा

 
दीपक कुमार की खास रिपोर्ट....

मधुबनी। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर बेनीपट्टी प्रखंड के खनुआटोल चौक पर नवज्योति मिथिला समिति खनुआटोल के सौजन्य से आयोजित चार दिवसीय राधा अष्टमी पूजा शुभारंभ पर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर  खनुआटोल सहित आसपास के गांव की 151 कुंवारी कान्याओं एवं महिलाओं द्वारा गाजेबाजे के साथ राधे कृष्ण का जयकारा लगा रहे थे। राधे कृष्ण के जयकारे से वातावरण पूरी तरह राधे कृष्णमय हो गया। 

कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल खनुआटोल से शुरू होकर बेनीपट्टी-उमागॉव मुख्य रोड होते हुए त्योंथ पंचायत के खनुआटोल स्थित थूमनाही नदी से पवित्र जल कलश में भरकर पूजा स्थल पर पहुंचा जहां पूर्व से उपस्थित आचार्य पंडितों मोद झा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापित कर  चार दिवसीय राधा अष्टमी पूजा का शुभारंभ किया ।

नवज्योति मिथला समिति के अध्यक्ष राज कुमार महतो  ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधाष्टमी के मौके पर भव्य चार दिवसीय पूजा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर खनुआटोल चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण करवाकर भगवान राधे कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक व भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। । पंडित मोद झा के द्वारा विधान पूर्वक पूजा कराई गई। पूजा स्थल पर आकर्षक मेला भी लगाया गया है। जिसमें पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी पॉइंट ,नाच तमासे के अलावे झूला भी लगाया गया है। लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है। पूजा के सफल संचालन शांतिपूर्ण कराने के लिए क्लब के अध्यक्ष राजकुमार महतो , उपअध्यक्ष जगरनाथ महतो, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार महतो , उपकोषाध्यक्ष रवि कुमार, सचिव कृष्णा महतो , महासचिव रौशन कुमार महतो , मेला प्रभारी विनोद कुमार पिंकू ,सुरेश कुमार  सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post