ज़िला कबड्डी संघ के विरुद्ध ज़िला के विभिन्न कबड्डी क्लब के सदस्यों की बरौनी में हुई बैठक.

👉सभी कबड्डी क्लब को लिखित रूप से जोड़ने की गई  मांगें.

👉जिला कबड्डी संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक.

बरौनी : रविवार को जिला कबड्डी संघ से नाराज़ चल रहे जिला के विभिन्न कबड्डी क्लब के सदस्यों की एक आर के सी +2 स्कूल फूलवड़िया बरौनी के खेल मैदान में बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. उक्त बैठक में भाग ले रहे विभिन्न कबड्डी क्लब के सदस्यों ने जिला कबड्डी संघ से जुडी विभिन्न समस्याओं को उपाध्यक्ष संजय सिंह के समक्ष रखा. जिस पर संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारीयों से मिलकर उक्त समस्या को रखते हुए उसे दूर करवाने की हर संभव प्रयास किया जायेगा. बैठक में भाग ले रहे कबड्डी क्लब के सदस्यों ने कहा कि बेगूसराय कबड्डी संघ में जिला के विभिन्न क्लब को कागज़ी तौर पर जोड़ा जाय, संघ में विभिन्न क्लब के सचिव, अध्यक्ष को कार्यकारणी सदस्य के रूप में जोड़ा जाय, सेलेक्शन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जाय, और एक सीमा सभी खिलाडियों के लिए तय किया जाय, सेलेक्शन कमिटी में विभिन्न क्लब के सदस्य को जोड़ा जाय, सभी क्लब के सचिव, अध्यक्ष को ऑफिसियल पैनल से जोड़ा जाय, हर बार सेलेक्शन कमिटी को अलग -अलग जगह पर सेलेक्शन ट्रायल रखा जाय, संघ में जिला के बाहरी खिलाड़ी को खेलने नहीं दिया  जाय की मांग की गई. बैठक में  स्थानीय समाजसेवी संजय कुमार जोकोपो, दीपक कुमार, शिवम कुमार, राजीव कुमार सिंह, शौरव कुमार, मिथिलेश कुमार, अमन गौतम, सोनू कुमार, शिवराय सिंह, जितेश कुमार सिंह, विक्रम नारायण, राजा कुमार शामिल हुए.

Report -  Rohit Tiwari 

Post a Comment

Previous Post Next Post