गढ़हरा के दर्जनों गरीब भूमिहीन परिवार लाभ पाने में उपेक्षित: लाल बहादुर

गढ़हरा।रविवार को जदयू श्रम तकनीक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लाल बहादुर महतो के गढ़हरा स्थित आवास पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे मजदूरों ने अपनी समस्याओं से श्री महतो को अवगत कराया।   श्रम अधीक्षक बेगूसराय पर  मजदूरों ने भेदभाव करने का आरोप  लगाया।मजदूरों ने कहा कि निबंधित मजदूरों का सुविधा सहायता राशि पिछले कई वर्षों से श्रम विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है। असंगठित मजदूर का निबंध करने को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गए हैं। लेबर अफसर कहते हैं कि सब ऑनलाइन करवाइए। ऑनलाइन करने वाला मनमानी रुपया का डिमांड करता है। जिला अधिकारी द्वारा भूमिहीन गरीब लोगों को बसाने का पहल किया जा रहा है लेकिन गढ़हरा के  भूमिहीन परिवार लाभ पाने से उपेक्षित हैं।श्री महतो ने  कहा कि जिला में कुछ लोगों को वासगीत पर्चा दिया गया है लेकिन बरौनी प्रखंड के नगर परिषद बीहट अंतर्गत गढ़हरा में वर्षों से गुजर बसर करने वाले भूमिहीन लोगों का आज तक सर्वे भी नहीं कराया गया है।इस संबंध में कई बार बरौनी बीडीओ व सीओ को लिखित मांग पत्र भी दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post