राष्ट्रपति कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला में मिला प्रथम स्थान

 
रिपोर्ट - चंद्रकोशोर पासवान 

बेगूसराय/नावकोठी/स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 स्वच्छता शुल्क संग्रह हेतु मिशन स्वच्छ एवं समृद्ध पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन बेगूसराय टाउन हॉल में किया गया।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी को बेगूसराय जिला में स्वच्छता संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला में प्रथम स्थान मिला।विदित हो कि बेगूसराय जिला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में उत्कृष्ट कार्य करने पर आठ पंचायत का चयन किया गया है,जिसमें नावकोठी प्रखंड के चार पंचायत का चयन किया गया है।प्रथम स्थान नावकोठी पंचायत, दूसरा स्थान हसनपुर बागर,छठा स्थान समसा और सातवें स्थान पहसारा पूर्वी पंचायत को मिला है।

मुख्य संघ के जिला महासचिव प्रखंड अध्यक्ष पंचायत के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिट्टू को मिशन स्वच्छ एवं समृद्ध पंचायत के तहत स्वच्छता शुल्क संग्रह के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्राधिकारी सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति रोशन कुशवाहा के द्वारा सम्मान समारोह के दौरान टाउन हॉल बेगूसराय में सम्मानित किया गया।वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर हसनपुर बागर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, छठा स्थान प्राप्त करने पर समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू और सातवें स्थान प्राप्त करने पर पहसारा पूर्वी पंचायत के मुखिया दिनेश यादव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडे, पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया,इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, डॉ अरविंद कुमार,प्रोफेसर हरेराम सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ललन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत गुप्ता,शिक्षक इंद्रदेव महतो,सहित प्रखंड के  अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post