मुखिया-सरपंच को हर महीने 5000 सैलरी, नीतीश ने वार्ड मेंबर सहित सभी का वेतन डबल करने का किया ऐलान

 

प्रतिनिधिमंडल ने बताईं अपनी समस्याएं तो मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा, मुखिया से सरपंच तक का भत्ता दोगुना होगा

मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और पंचों का मासिक भत्ता दोगुना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के इन प्रतिनिधियों को नये साल का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने रविवार को इनके भत्ते में सम्मानजनक वृद्धि की घोषणा की और पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने जानकारी दी कि इन प्रतिनिधियों के भत्ते में राज्य सरकार दोगुनी वृद्धि करने जा रही है। मिलने आये ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग बेहतर ढंग से काम करते रहें। आप सबने जो मांग की है, उसके आधार पर भत्ते में सम्मानजनक वृद्धि की जाएगी।

वर्तमान भत्ता

मुखिया 2500

उपमुखिया 1200

सरपंच 2500

उपसरपंच 1200

ग्राम पंचायत सदस्य 500

ग्राम कचहरी पंच 500

Post a Comment

Previous Post Next Post