बेगूसराय में चर्चित सोना लूटकांड का हुआ खुलासा, लूट में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार,

 लूटकांड एवं षडयंत्र में शामिल 06 अपराधियों को पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

 बेगुसराय- विगत 21 दिसंबर 2023 को 12ः30 बजे दिन में नगर थानान्तर्गत हरहर महादेव चौक के पास रत्न मंदिर ज्वेलर्स की दुकान में 05 अज्ञात अपराधियों द्वारा ग्राहक बनकर दुकान में घुसकर हथियार के बल पर ज्वेलरी की लूट की गई थी एवं लूटपाट के क्रम में दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार सा -उलाव थाना-सिंघौल ओपी जिला- बेगूसराय द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। पुलिस कप्तान ने घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बखरी के नेतृत्व में 06 अलग-अलग टीम का गठन किया । जिसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री चांदनी सुमन, अंचल निरीक्षक सदर पु नि हिमांशु कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक बरौनी पु नि मदन कुमार सिंह, पु नि रामनिवास थानाध्यक्ष नगर, पु नि शैलेन्द्र कुमार, पुअनि विवेक भारती थानाध्यक्ष मटिहानी, पुनि नीरज कुमार सिंह ओपी अध्यक्ष रतनपुर, पुनि संजय कुमार थानाध्यक्ष तेघड़ा, पुअनि अमरजीत प्रताप सिंह ओ पी अध्यक्ष लोहियानगर, पुअनि दीपक कुमार ओ पी अध्यक्ष सिंघौल ओ पी ,S.T.F SOG-03 टीम बेगूसराय, टाईगर मोबाईल लोहियानगर व नगर थाना, चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया। 

गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना/आसूचना संकलन/सी सी टी भी फूटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त सभी अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में नगर थानान्तर्गत विशनपुर स्थित नौलखा मंदिर के लीची बगान के पास से लूट करने की नई योजना बनाते हुए 01. लालबाबु चौधरी पिता हिरालाल चौधरी सा अतरूआ थाना- भगवानपुर (तियाय) जिला-बेगूसराय 

02. कृष्णा उर्फ विवेक कुमार पिता जितेन्द्र साही सा हरका कल्याण थाना-मिनापुर जिला-मुजफ्फरपुर एवं 

03. छोटू कुमार उर्फ छोटू साह पि दिनेष साह सा सिंघियाघाट थाना- विभूतिपुर जिला-समस्तीपुर को 01 लोडेड देषी कट्टा, 02 लोडेड देषी पिस्टल, कुल-04 जिन्दा कारतूस, 55 हजार रूपया नगद, 01 किलोग्राम गाँजा एवं 01 सिगरेट के पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों के द्वारा रत्न मंदिर ज्वलेरी दुकान में लूट-पाट करने की घटना में अपना - अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा लूट की घटना/षडयंत्र में शामिल अपने अन्य साथी सह - अपराधकर्मियों के बारें में बताया गया। गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तेघड़ा थानान्तर्गत पकठौल गॉव में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 01. कन्हैया सिंह पे0 राजेन्द्र रजक सा करक वार्ड नं0

 05 थाना- विभूतिपुर जिला- समस्तीपुर 02. संतोष साह पिता स्व सूरज साह सा दलसिंहसराय वार्ड नं 05 थाना- दलसिंहसराय जिला- समस्तीपुर एवं 03 रणधीर साह पिता  राजेन्द्र साह सा पकठौल वार्ड नं 06 थाना-तेघड़ा जिला- बेगूसराय को रणधीर साह के घर से ही 01 लोडेड देषी कट्टा, कुल- 03 जिन्दा कारतूस एवं 48,200 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। रणधीर साह के घर की तालाशी के क्रम में लूट की घटना में प्रयुक्त उजला रंग की अपाची मोटरसाईकिल BR01CM 5963 भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियो को नगर थाना कांड सं0 09/24, दिनांक 05.01.24 धारा- 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 20(B),22(B)NDPS ACT एवं तेघड़ा थाना कांड सं0 05/24 दिनांक 05.01.24 धारा- 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post