टॉप 10 में शामिल 1 लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को नावकोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बम मारकर हत्या एवं अपहरण कर हत्या करने जैसे 03 काण्डों में था फरार 

रिपोर्ट नवीन कुमार मिश्रा 

नावकोठी/थाना क्षेत्र अन्तर्गत 1 लाख का इनामी दुर्दांत   अपराधी गंगा महतो महेशवारा पंचायत के बभनगामा गांव से गिरफ्तार।बेगूसराय जिला के 01 लाख का ईनामी दुर्दांत अपराधी गंगा महतो पिता लालो महतो जो हथियार के बल पर बखरी अनुमंडल में कई हत्या, अपहरण एवं अवैध आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में नावकोठी थाना के सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के साथ पुलिस टीम की कार्रवाई में नावकोठी थानाक्षेत्र के बभनगामा गांव से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया।उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान बेगूसराय के निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी किया जा रहा था।गंगा महतो नावकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बभनगामा गाँव का रहने वाला है।इसके द्वारा बम मार कर हत्या, अपहरण कर हत्या,अवैध आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था।इसके गैंग के द्वारा वर्ष 2021 जुलाई में नावकोठी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।गैंग के मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह पे० राजेन्द्र सिंह उर्फ खोपड़ी सिंह बभनगामा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद इस गैंग के सक्रिय सदस्य गंगा महतो के द्वारा इस गैंग को संचालित किया जा रहा था।उक्त कुख्यात अपराधी के उपर नावकोठी थाना में 103/21 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,127/20 आर्म्स एक्ट एवं 164/21 के तहत बम मारकर हत्या,अपहरण कर हत्या समेत 03 मामलें दर्ज है।वहीं अन्य जिलों में भी अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।कुख्यात अपराधी गंगा महतो के द्वारा आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या,अवैध आर्म्स एक्ट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था।इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय बिहार द्वारा 01 लाख का ईनाम घोषित किया गया था।पुलिस की त्वरित कारवाई में कुख्यात 01 लाख का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया।छापेमारी में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post