*बेरोजगारी और पलायन की बिहार की सबसे बड़ी समस्या, 4500 गांवों में पदयात्रा करने के बाद इसकी विकरालता का पता चला: प्रशांत किशोर*

 
*खगड़िया*: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को जिले के बाजार समिति मैदान सन्हौली में प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक 17 महीनों में मैं बिहार के 4500 गांवों में पैदल चला हूं। इतना चलकर मैंने पाया कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और पलायन है। पदयात्रा कर हमने इन दोनों समस्याओं की विकरालता, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जाना। सामान्यत: हम जानते हैं कि पलायन गरीबों की समस्या है, पदयात्रा के दौरान हमने अनुभव किया कि बिहार में पलायन से कोई परिवार अछूता नहीं है। गरीब परिवार के लोग दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए पलायन कर रहे हैं और जो समृद्ध परिवार हैं, वो पढ़ाई और नौकरी करने के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। बाहर हर व्यक्ति को जाना है, बिहार में शायद ही कोई परिवार है जिसमें पति-पत्नी, बच्चे साथ में रह रहे हैं। पलायन की वजह से बिहार में परिवार की संकल्पना ही धूमिल पड़ती जा रही है। लोग ये मानकर चल रहे हैं परिवार में जो पुरुष वर्ग हैं उसे साल में 10, 11 महीने परिवार से अलग ही रहना पड़ेगा। इसकी विकरालता का आलम ये है कि ज्यादातर गांवों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे मिलते हैं। गांवों में नवयुवकों की संख्या काफी कम हो गई है।

*समाज में जो समृद्ध लोग हैं उनके लिए भी बेरोजगारी की समस्या है बहुत बड़ी, बेरोजगारी ने हर वर्ग को किया प्रभावित: प्रशांत किशोर*

प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन पंचायतों में बाढ़ का प्रकोप है वहां 60 से 70 फीसदी युवा दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। जिन पंचायतों में बाढ़ का खतरा नहीं है वहां भी 40 से 50 फीसदी युवा बाहर रह रहे हैं। बेरोजगारी यहां बहुत है, ये बात सब लोग जानते हैं, बेरोजगारी सिर्फ एक वर्ग, एक समाज की समस्या नहीं है। समाज में जो समृद्ध लोग हैं उनके लिए भी बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी है। मैं रास्ते में चलता हूं तो ऐसे लोग मिलते हैं जिनके पास 10, 20 बीघा जमीन है, रोजी रोजगार है, छोटा-मोटा व्यापार करते हैं, वे लोग भी आकर 20-25 हजार रुपए की नौकरी के लिए हाथ पैर जोड़ने के लिए तैयार हैं। बेरोजगारी और पलायन यहां की सबसे बड़ी सर्वस्पर्शी और समाज के हर वर्ग को प्रभावित करने वाला मुद्दा दिखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post