सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती पूजा को लेकर नावकोठी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की।बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने कि अपील की। सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने कहा कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस जरूरी है।दिए गए आवेदन में विसर्जन का स्थान एवं समय देना अनिवार्य होगा।आवेदन में दिए गए समय के अनुसार ही विसर्जन करना होगा।डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।वहीं उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी या अफवाह होने पर इसकी सूचना तत्काल थाना को देने का अनुरोध किया।मौके पर एस आई अरविंद शुक्ला,दीनानाथ कुमार,जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा, समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू,सरपंच पंकज कुंवर उर्फ बाबू साहब,पंसस गौतम गोस्वामी,मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार,जदयू प्रखंड प्रवक्ता सुधाकर मिश्र, पंसस अनीता देवी,पूर्व प्रमुख गंगाराम महतो, अनिल महतो,कांग्रेस के सुरेश पासवान,सीपीआई के चंद्रभूषण चौधरी,महेश महतो,जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- नवीन कुमार मिश्रा

Post a Comment

Previous Post Next Post