नम आंखों से की माता शारदे की विदाई

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में विद्या की देवी मां शारदे की शुक्रवार को वैदिक रीति रिवाज के साथ विसर्जित किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह के साथ मायूसी भी देखी गई।विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना के बाद भक्तों ने नम आंखों से की मां शारदे की विदाई। सरस्वती पूजा में भक्तों ने वैदिक रीति रिवाज के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए हवन पूजन का कार्य संपन्न किया।वही पूजा स्थलों पर मां शारदे की आरती और भजन से इलाका गुंजाय मान होता रहा।मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दूसरे पर अबीर और गुलाल लगाकर भक्तों ने बसंत पंचमी की बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। प्रखण्ड के सभी स्थानों पर शुक्रवार को मां शारदे की मूर्ति विसर्जित की गई।सुबह से शाम तक मर्ति विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। मूर्ति विसर्जन के समय जुलूस में शामिल सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष,बूढ़े व बच्चे भक्ति व लोकगीतों पर जमकर थिड़कते दिखे।कोई ढोल नगाड़े तो कोई बैंड पार्टी के साथ मां शारदे को नम आंखों से विदाई देते हुए प्रतिमा विसर्जित किया। प्रखंड के सभी मूर्ति विसर्जन स्थल पर प्रशासन मुस्तैद रही।सभी पंचायतों में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की पूजा से विसर्जन तक प्रशासन के द्वारा सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई थी।सभी विसर्जन स्थलों पर प्रशासन की तैनाती की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post