आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने पर एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष

 

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता 

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार के द्वारा भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का एनडीए गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी संसदीय राजनीति में सादगी और सुचिता के पर्याय थे। आडवानी जी वह सक्स हैं जो सबसे ज्यादा समय तक पार्टी में अध्यक्ष के पद पर बने रहे।जदयू नेता सुधाकर मिश्रा ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी जी सेकुलरवाद का विरोध करते हुए राष्ट्रवाद की विचारधारा पुनर्स्थापित किया।जदयू जिला महासचिव हरिनंदन कुमार ने कहा कि आडवाणी जी बेहद बुद्धिजीवी,काबिल और मजबूत नेता माने जाते थे।जिनके भीतर मजबूत और संपन्न भारत का विचार जड़ तक समाहित है।लोजपा नेता घनश्याम सिंह एवं युवा लोजपा जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि आडवाणी जी कभी राष्ट्रवाद के मूलभूत विचार को नहीं त्यागा और इसे ध्यान में रखते हुए राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ते रहे।जहां जरूरत महसूस हुई वहां उन्होंने लचीलापन का रुख भी अपनाया।भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ललन गुप्ता ने कहा कि 1980 से 1990 के बीच आडवाणी जी ने भाजपा को एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने के लिए अपना पूरा समय दिया और इसका परिणाम तब सामने आया जब 1984 में महज 2 सीटें हासिल करने वाली पार्टी को लोकसभा चुनाव में 86 सीटें मिला।पार्टी की स्थिति 1993 में 121 सीटों और 1996 में 161 तक पहुंच गई।आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस सत्ता से बाहर थी और बीजेपी सबसे अधिक संख्या वाली पार्टी बनकर उभरी थी।

सांसद प्रतिनिधि अमरजीत गुप्ता एवं मनीष पाठक ने बताया कि अच्छे पारिवारिक संबंधों वाले भावुक आडवाणी जी ने कहा था कि प्रकृति हमारे सामने खुशहाली और उनके मायने सामने लाकर रख देती है, ताकि हम खुद उनमें से चुन सके लेकिन मुझे भारी मात्रा में दोनों प्राप्त हुए हैं।लोजपा नेता शंकर राय,लोजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष राजन पासवान, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री दीपक कुमार, अमित पुष्पम,अर्पिता प्रीतम, मनोज पाठक,तरुण सिंह सहित एनडीए गठबंधन के नेतृत्वकर्ता एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते भाजपा के वरिष्ठ नेता,लौह पुरुष लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने