राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2024 का रंगारंग आगाज़ बॉलीवुड सिंगर यासूब अली की गायकी पर जमकर थिरके युवा

 

भोपाल : हजारों वाट के साउंड सिस्टम से निकलकर आ रही लाइव आर्केस्ट्रा के धुन, चमचमाती लाइटें और इसके बीच जाने माने बॉलीवुड सिंगर यासूब अली की दमदार एंट्री और एंट्री के बाद एक से बढ़कर एक हिट गीतों की प्रस्तुति पर झूमते थिरकते युवा कुछ ऐसा नजारा आज राधारमण समूह परिसर में देखने को मिला। मौका था राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के रंगारंग आगाज़ का।  

यासूब ने इस मौके पर नये पुराने गीतों की झड़ी लगाकर सबको संगीत की स्‍वरलहरियों में बहने को मजबूर कर दिया। उन्‍होंने ये जो हल्का हल्का सुरूर है, काली काली जुल्फों के फंदे न डालो, तेरे बिना गुजारा ए दिल है मुश्किल और दगाबाज रे जैसे अनेकों नये पुराने सुपर हिट गीतों का फ्यूजन पेश किया। वे खुद भी इन गीतों पर दर्शकों के बीच पहुंचकर जमकर झूमे। 

यासूब ने इस मौके पर युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा भटककर सही मंजिल मिल ही जाएगी, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं। उन्‍होंने कहा कि घर से निकलिए और अपनी मंजिल को हासिल कीजिए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने यासूब का स्‍वागत शाल व श्रीफल देकर किया।

इस प्रस्‍तुति के पूर्व समूह के विद्यार्थियों ने भी हिन्‍दी फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों पर अपनी अपनी प्रस्‍तुतियां दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post