मिजिल्स रूबेला उन्मूलन की सफलता हेतु बैठक

 
नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पीएचसी नावकोठी में एएनएम के साथ शनिवार को मिजिल्स रुबेला उन्मूलन हेतु बैठक की गई।इसकी अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा ने की।उन्होंने बताया की मिजिल्स रूबेला उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु पूरे प्रखंड में ओ आर आई दिनांक 12 मार्च से किया जाएगा।इस दौरान सभी पंचायतों में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को एमआर का अतिरिक्त खुराक दिया जाएगा।ताकि नावकोठी प्रखंड में खसरा रूबेला उन्मूलन किया जा सके।उन्होंने बताया की जब तक 95 प्रतिशत बच्चे मिजिल्स व रूबेला का टीका नहीं ले लेते तब तक नावकोठी को मिजिल्स रूबैला मुक्त क्षेत्र घोषित नहीं किया जा सकता।इसमें नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को खसरा रुवेला का एक अतिरिक्त खुराक पिलाई जाएगी।ताकि बच्चों में रोग -प्रतिरोध क्षमता बनी रहे। उन्होंने बताया कि यह रोग 1सीरोटाइप वाले आरएनए वायरस के कारण होता है। इस बीमारी में बुखार होने पर मरीज का टेंपरेचर 105 डिग्री तक जा सकता है।

इस बीमारी के मुख्य लक्षण बुखार,सूखी खांसी,बहती नाक,गला खराब होना, आंखों में सूजन,गाल के अंदरूनी परत पर मुंह के अंदर छोटे सफेद धब्बे इत्यादि हो सकते हैं।इस बीमारी से बचाव के लिए तुरंत वैक्सीन लेना अत्यंत आवश्यक होता है।इस दौरान एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ गीतिका कुमारी, बीएमसी गोपाल शर्मा,डब्ल्यू एचओ मॉनिटर बलजीत कुमार,बीसीएम उषा कुमारी, एएनएम मंचन कुमारी,दीपा कुमारी,निशा कुमारी,मिन्टू कुमारी,रेणु कुमारी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post