प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चकमुजफ्फर मारपीट का माले नेताओं ने की जांच।जिला माले नेताओं की टीम ने नावकोठी प्रखंड के चकमुजफ्फर वार्ड नंबर 13ं में एक मुस्लिम परिवार के साथ घर पर चढ़कर हुई मारपीट एवं अन्य घटनाओं को लेकर बुधवार को घटना का जायजा लिया गया।
भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा,किसान महासभा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर,पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह,इंसाफ मंच के संयोजक मोहम्मद ऐहतेशाम अहमद, खेग्रामस जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल, इन्द्रदेव राम,मोहम्मद कमाल,मनोज सिंह,सीपीआई के नसीम, संजय ठाकुर की टीम ने 11 जून को चकमुजफ्फर वार्ड में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ घटित घटना का जायजा लिया। घटनास्थल पर जाकर पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय और समाज के दूसरे लोगों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की।
घटना की निंदा करते हुए टीम ने महसूस किया अल्पसंख्यक समुदाय के लड़का और अतिपिछड़ी लड़की के मामले को तूल देकर भाजपा आर एस एस से संबंधित असामाजिक तत्वों ने अल्पसंख्यक मोहम्मद इसामूल,मोहम्मद इसराइल,मोहम्मद निजाम के घरों को चकनाचूर कर दिया। माल-मवेशी खोलकर लुट लिया।महिला एवं वृद्ध के साथ बेरहमी के साथ मारपीट किया।घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थानाध्यक्ष और बखरी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर असामाजिक तत्वों को खदेरने का काम किया और बड़ी घटना घटित होने से रोका गया। इस मामले में 96/24 में 13 नामित और 50 अज्ञात को आरोपित किया गया। जिसमें पुलिस ने तत्काल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने गांव में पहुंचकर अल्पसंख्यक के खिलाफ आग उगलते हुए मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस को धमकाए और आरोपितों को बचाने का काम किए।पुलिस कैंप को हटा दिया गया है। भाकपा माले के जिला सचिव ने दोनों समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए मुकदमा में नामित सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के सुरक्षा तथा छतिपूर्ति करने कि मांग की है।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट