गंगौर थाना की बड़ी कार्रवाई: 260 पीस नशीला कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार...
थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान बोले—नशे के सौदागरों की जगह सिर्फ जेल...
सुमन कुमार झा। खगड़िया
खगड़िया जिले के गंगौर थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के शोभिनी गांव निवासी उपेन्द्र साह के 40 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार को पुलिस ने 260 पीस नशीला ब्लूरेक्स-टी कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगौर थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान के नेतृत्व में की गई।
थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में नशीले कफ सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। बरामद नशीले कफ सिरप को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि गंगौर थाना पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा,“नशे का धंधा करने वालों की जगह सिर्फ सलाखों के पीछे है। समाज और युवाओं को नशे के जाल से बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी सूरत में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”उन्होंने आगे कहा कि नशा युवाओं के भविष्य और समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। गंगौर थाना क्षेत्र को नशामुक्त बनाना पुलिस का संकल्प है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।इस कार्रवाई से गंगौर थाना पुलिस की सक्रियता और सख्ती साफ तौर पर झलकती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगेगी।
