पटना : युवा जद यू नेता एवं फुलपरास निवासी शिवचन्द्र झा को युवा जद यू की नई कमिटी में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । युवा जद यू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्धाज ने युवा जद यू की नई कमिटी जारी की जिसमें शिवचन्द्र झा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया ।
इससे पहले शिवचन्द्र झा युवा जद यू के प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव एवं झंझारपुर विधानसभा के प्रभारी थे और संगठन के प्रति इनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता को देखते हुए इन्हें महासचिव से उपाध्यक्ष पद पर प्रोन्नत किया गया है ।
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इस तरह जीत लिया सबका दिल, जरूर देखें यह वीडियो
शिवचन्द्र झा ने अपने मनोनयन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, माननीय भवन निर्माण मंत्री डा.अशोक चौधरी,माननीय मंत्री संजय झा, जदयू के प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुशवाहा, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्धाज एवं जदयू के सम्मानित प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इन लोगों ने जो मेरे उपर भरोसा जताया है मैं संगठन हित में कार्य करते हुए इनके भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहूँगा ।
शिवचन्द्र झा के मनोनयन पर जद यू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा, युवा जद यू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय नारायण चौधरी,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय टिबरेवाल पूर्व प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा, युवा जदयू मधुबनी के जिला अध्यक्ष संतोष साह अंधराठाढी प्रखंड जद यू अध्यक्ष कमलेश कुमार, झंझारपुर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर राय, फुलपरास प्रखंड युवा जदयू नेता ताराबुद्दीन अंसारी,शुशील यादव, राज कुमार यादव,शमशेर आलम ,देवचन्द्र मुखिया, बिपीन गाँधी, प्रमोद मुखिया, राजू मिश्र सहित दर्जनों नेता ने प्रसन्नता व्यक्त किया है ।