20 सूत्री मांगों के समर्थन में मुखिया संघ ने दिया प्रखंड कार्यालय पर धरना

 
नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखंड कार्यालय नावकोठी के प्रांगण में बिहार राज्य एवं बेगूसराय जिला मुखिया संघ के आह्वान पर मुखिया संघ के सदस्यों के द्वारा  20 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना दिया।धरना की अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष सह नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने की।इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुखिया के सभी अधिकार को समाप्त कर रही है।मुखिया अब अपने जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड सहित किसी भी योजना का लाभ नहीं दे सकते हैं।सरकार के द्वारा भेदभाव नीति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं।अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सम्पूर्ण राज्य में आक्रोशपूर्ण आंदोलन करेंगे।संविधान के 73वें संशोधन में जो 29 विषय पंचायत के अधीन किया गया था, सरकार उसे पुनः वापस करे।ग्राम सभा से पारित निर्णय को शत-प्रतिशत लागू किया जाए।मानदेय भत्ता में सम्मानजनक बढोतरी

 किया जाए।इस दौरान सभी मुखिया एकजुटता दिखाते हुए सरकार के विरुद्ध मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर अभिषेक कुमार,अजय साहनी,मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम, मुकेश पासवान,रामनाथ सिंह उर्फ बुडूल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post