Begusarai: टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार किट का किया गया वितरण

 
नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी नावकोठी में 10 टीबी रोग से ग्रसित इलाज करा रहे व्यक्तियों को शिविर के माध्यम से पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। इसका उद्घाटन चिकित्सा  पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की।इस दौरान उन्होंने बताया कि टीबी रोग उन्मूलन अति आवश्यक है।इसलिए सरकार के द्वारा इलाज करा रहे टीबी रोगियों को मुफ्त में इलाज,दवा, पौष्टिक आहार और नगद राशि देने का प्रावधान है।जिसमें 2 किलो आटा,1 किलो चना,500 ग्राम सरसों का तेल,500 ग्राम सोयाबीन,2 किलो चावल, 1 किलो मसूर,1 कैरेट अंडा और नगद राशि दी गई।एसटीएस रिशिका राज के द्वारा आयरन और कैल्शियम की 30- 30 गोली भी दी गई।इस दौरान डा० श्याम बाबू, बीएचएम आनंद ईश्वर, बीसीएम उषा कुमारी, काउंसलर राजकुमार सिन्हा,जीएनएम रविशंकर कुमार,बीएमईए दिनेश कुमार,एलटी अमृत कुमार,पंकज जोशी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post