बेगूसराय: मिशन इंद्रधनुष 5.0 को लेकर आशा को दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण

 
नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के विमर्श कक्ष में मिशन इंद्रधनुष 5.0 को लेकर आशा कर्मियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को दी गई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन चौधरी ने की।इस दौरान बीएमसी गोपाल शर्मा, बीसीएम उषा कुमारी ने मिशन इंद्रधनुष अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस दौरान बताया गया कि दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक मिशन इंद्रधनुष 5.0 का अभियान चलेगा।आशा को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र में छूटे हुए गर्भवती और जीरो से पांच वर्ष के बच्चों का पता लगाकर रजिस्टर में अद्यतन कर मिशन इंद्रधनुष के दिन टीका लगवाना सुनिश्चित करें। जिसमें जीरो से पांच वर्ष आयु वर्ग के वैसे बच्चे जिन्होंने टीका लेने में किसी कारण से छूट गए हो अथवा एक भी टीका नहीं लिए हो वैसे सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।वही दो वर्ष से पांच वर्ष के वैसे बच्चे जो खसरा और रूबेला के प्रथम खुराक एवं द्वितीय खुराक से वंचित हैं। उनको भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।इसके अलावा वैसी गर्भवती महिलाएं जिन्होंने टीटी का एक भी टीका नहीं लिए हों या जिनका टीका अधूरा रह गया हो उन्हें भी टीका लगाया जाएगा।इस दौरान  क्षेत्र के सभी आशा कर्मी और आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post