*दरभंगा: डीएमसीएच गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी के बाद पुलिस का छापा, विदेशी शराब की 3 बोतल बरामद*

*दरभंगा:* बिहार के दरभंगा में डीएमसीएच के डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कबाब के साथ तमाम डॉक्टर्स शराब का भी सेवन कर रहे हैं. हालांकि जैसे ही उनको समझ में आया कि उनका वीडियो बन रहा है तो सभी लोग चेहरा छिपाते हुए कमरे से निकल गए. इसको लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है. वहीं प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियाे वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि शहर और दूसरे जगहों से पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस पहुंचे डाॅक्टर शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे हैं. वायरल वीडियाे में गेस्ट हाउस के कमरे में शराब की बाेतल, डिब्बा, पेय पदार्थ की बाेतलें और खाना की सामग्री स्पष्ट रूप से दिखती है. इस वायरल वीडियाे में कुछ डाॅक्टर अपना सिर छिपाते दिख रहे हैं. काेई झाेला से चेहरा ढंककर कमरे से बाहर निकलते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का जिम्मा सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया है. निर्देश मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने अपने दलबल के साथ डीएमसीएच के गेस्ट हाउस पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से कुछ शराब की बोतल को जब्त किया. साथ ही पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस की शराब पार्टी में शामिल डॉक्टरों की भी खोजबीन की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post