खगड़िया से अलौली रेलवे स्टेशन तक ट्रेन जल्द चालू करने को लेकर 8 जनवरी 2024 को किया जाएगा धरना प्रदर्शन सभा - किरण देव यादव*

 *मनु स्मृति दहन दिवस पर मनु स्मृति प्रतीक का किया गया दहन*

*श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली का जल्द उद्घाटन करने का किया मांग*


खगड़िया। फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले मनु स्मृति दहन दिवस के अवसर पर श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय परिसर में मनु स्मृति का दहन किया गया। तथा मनुवाद मुर्दाबाद, धर्मवाद संप्रदायवाद जातिवाद पाखंडवाद रूढ़िवाद कर्मकांड अंधविश्वास के खिलाफ जमकर नारे लगाए, वही संविधान लोकतंत्र जिंदाबाद तथा डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे, नारों को बुलंद किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 1927 को डॉक्टर अंबेडकर ने मनुस्मृति का दहन किए थे चुंकी मनु स्मृति शोषण दोहन दमन अन्याय अत्याचार भेदभाव छुआछूत उंचनीच विषमता का प्रतीक है। वहीं भारतीय संविधान, सम्मान समानता शांति सद्भाव सौहार्द स्नेह न्याय अधिकार का प्रतीक है। श्री यादव ने कहा कि देश के सभी स्कूल कॉलेज में संविधान की पढ़ाई प्रारंभ करने की जरूरत है।

श्री यादव ने कहा कि श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय अलौली का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, कुछ कार्य बांकी है, परिसर में मिटटी भराई करने , समतल बनाने एवं शौचालय में कुछ कार्य शेष है जिसे जल्द पूरा करने, बोर्ड लगाने, उद्घाटन जल्द करने, तथा पुस्तकालय को जनहित में जल्द सुपुर्द करने का मांग किया।

श्री यादव ने कहा कि बैठक में ली गई निर्णय के आलोक में अलौली रेलवे स्टेशन तक रेल जल्द चालू करने की मांग को लेकर 8 जनवरी 2024 को अलौली रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि 2015 तक ही अलौली तक रेल चालू करना था किंतु अनावश्यक विलंब किया जा रहा है विभाग एवं ठेकेदार द्वारा लापरवाही किया जा रहा है, जिससे आम जनता व फरकियावासियों में आक्रोश व्याप्त है।

बैठक में देश बचाओ अभियान के संयुक्त सचिव लालमणि सदा, दानवीर यादव मानवाधिकार संघ के महासचिव ब्रजनंदन महतों, जोगी यादव, चंद्रशेखर यादव, अनिल सिंह, प्रकाश ठाकुर, अनुज मंगलम, आदि ने भाग लिया तथा अलौली तक रेल चालू जल्द नहीं करने पर आक्रोश जताया। कहा कि पुस्तकालय परिसर में मिट्टी भराई कार्य अधूरा रहने से, समतल नहीं बनने से एवं शौचालय कार्य पूर्ण नहीं होने से काफी कठिनाइयां हो रही है।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने