वर-वधु स्वागत समारोह में पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प
![]() |
लोकगायक शिवेश मिश्रा को उपहार में आम का पौधा देते हुए पर्यावरण सेवी पदमाकर सिंह लाला |
मंसूरचक ( बेगूसराय )। विवाह समारोह में दूल्हा- दुल्हन सहित मेहमानों को महंगे उपहार भेंट करने के नजारे तो अक्सर दिखाई देते रहे हैं। लेकिन उपहार में पौधा प्रदान करने का अनूठा कार्य प्रखंड के अहियापुर गांव में देखने को मिला। जहां सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी पदमाकर सिंह लाला ने दूल्हा-दुल्हन को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। बल्कि उन्हें रोपण कर सुरक्षित ढंग से पालने का वचन भी लिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव निवासी फूलकांत मिश्र के पुत्र लोकप्रिय गायक शिवेश मिश्रा और मधुबनी जिले के राजपटी गांव निवासी लालबहादुर पाण्डेय की पुत्री राधा कुमारी के पाणिग्रहण संस्कार के उपलक्ष्य में आयोजित वर- वधू स्वागत समारोह में यूथ ब्रिगेड टीम द्वारा वर-वधू को उपहार स्वरूप पौधा भेंटकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।
यूथ ब्रिगेड टीम के संयोजक व पर्यावरण सेवी पदमाकर सिंह लाला ने वर-वधू को स्वागत समारोह के दौरान हरित उपहार के रूप में चौसा आम का पौधा भेंट किया। इसके तत्पश्चात उन्होंने वर-वधू से पौधरोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरूआत करने का अनुरोध किया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर शुभ अवसर पर पौधरोपण का संस्कार विकसित होना चाहिए। समारोह में उपस्थित लोगों से लाला ने आग्रह किया कि आप सब भी ऐसे उपहार अपने सगे-संबंधी को दें। कहा कि सामान्य रूप से हम किसी शुभ अवसर में आयोजित पार्टी में सम्मिलित होते हैं तो तोहफा के रूप में कोई गिफ्ट या पैसा भेंट करते हैं जो की एक दिन खत्म हो जाता है। महंगे उपहार के बदले पौधा देने से पर्यावरण संरक्षण अभियान को गति मिलेगी। वर्तमान परिवेश में पर्यावरण की सुरक्षा व ग्लोबल वार्मिग एक ज्वलंत मुद्दा बन गया है। इस अवसर पर वर लोकगायक शिवेश मिश्रा व वधु राधा कुमारी ने पौधों को पालने का संकल्प लिया और कहा हम इन पेड़ों का पालन पोषण जब तक करेंगे जब तक कि यह फलदार वृक्ष ना बन जाएं। क्योंकि पेड़ों से ही हमारा जीवन है। मानव जीवन का सबसे बड़ा उपहार यदि है तो वह है पर्यावरण। जिसे यदि सुरक्षित रखा जाए तो संपूर्ण मानव समुदाय को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। मौके पर आगत अतिथियों ने भी संकल्प लिया कि आगे इस प्रकार के समारोह होंगे तो वहां पर महंगे दामों वाले उपहार के बदले हम पर्यावरण को बचाने पेड़- पौधे भेंट करेंगे। इस दरम्यान यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मिंटू झा, कवि भोला सुरंगी, अभिनव ईश्वर, राजेश दास आदि उपस्थित रहे।