*किसान मजदूर कृषि रोजगार बचाओ - जमीन संविधान लोकतंत्र देश बचाओ, नारों के साथ किसान नेता का किया जाएगा भव्य स्वागत*

*किसान मजदूर कृषि रोजगार बचाओ - जमीन संविधान लोकतंत्र देश बचाओ, नारों के साथ किसान नेता का किया जाएगा भव्य स्वागत*

*राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत का मानसी में किया जाएगा भव्य स्वागत, होगी सभा - कमल किशोर*

 *रैली निकाल महेशखूंट चौथम में लेंगे हजारों किसान मजदूर भाग, मुख्यमंत्री एवं किसान नेता को सौंपा जाएगा मांग पत्र - किरण देव यादव*

खगड़िया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ एवं देश बचाओ अभियान का संयुक्त बैठक संपर्क कार्यालय खगड़िया में हुई जिसकी अध्यक्षता किरण देव यादव ने किया तथा विषय प्रवेश डॉक्टर कमल किशोर यादव ने किया। 

बैठक में 21 जनवरी 2024 को खगड़िया आगमन पर मुख्यमंत्री एवं किसान नेता राकेश टिकैत को मांग पत्र सौंपने, मानसी में किसान सभा करने, किसान रैली में भाग लेने आदि कई निर्णय लिया गया।

संयुक्त किसान मोर्चा से संबंधित राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले राष्ट्रीय संयोजक शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्का जी के आह्वान पर किसान बचाओ, मजदूर बचाओ, कृषि बचाओ, जमीन बचाओ, रोजगार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, नारों के साथ 12 सूत्री मांगों को लेकर मानसी में किसान मजदूर आम जनसभा का आयोजन किया जाएगा तथा राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया जाएगा। तथा मानसी से रैली निकालकर महेशखूंट चौथम के सभा में हजारों की संख्या में भाग लिया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर कमल किशोर यादव एवं देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने संयुक्त रूप से दिया।


द्वय नेता श्री यादव ने बताया कि बदला बांध से फनगो हाल्ट तक रेलवे से पूरब 80 एकड़ जमीन का वर्षों से लंबित अधिग्रहण प्रक्रिया को समाप्त करने एवं रेलवे के पश्चिमी भाग से सर्वे नक्शा में सड़क की उपलब्ध जमीन पर विगत 8 वर्षों से लंबित राज्य पथ 95 सड़क निर्माण जल्द चालू करने, वर्ष 2011 में केंद्र सरकार द्वारा 2000 करोड रुपए की बिहार में इकलौता परियोजना खगड़िया में " मेगा फूड पार्क " का निर्माण कृषि विभाग की खाली पड़ी 150 एकड़ जमीन इमली स्टेशन से उत्तर में अवस्थित भूखंड पर करने, केंद्र सरकार से प्राप्त 14 वर्ष लंबित उक्त परियोजना मानसी एकनिया में बगैर अधिग्रहण किये बगैर जबरन उक्त भूखंड पर फर्जी ब्लैक लिस्टेड प्रिस्टाईन कंपनी से मुक्त कर पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा के साथ जमीन वापस करने, फर्जी कंपनी द्वारा 75% अनुदान की राशि 1500 करोड रुपए एवं 100 एकड़ छोटे किसान की वास का जमीन को हड़पने की साजिश पर रोक लगाने, वियाडा प्रिस्टाईन के विरुद्ध संघर्षरत किसानों पर की गई फर्जी मुकदमा को समाप्त करने, वियाडा प्रिस्टाईन कंपनी एवं मेगा फूड पार्क का उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच करने तथा दोषी पर कार्रवाई करने एवं कंपनी द्वारा उक्त भूखंड पर लगी फलदार एवं अन्य वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने, संस्कृत कॉलेज एवं श्यामलाल ट्रस्ट एवं मठ ठाकुरबाड़ी के जमीन पर मेडिकल एवं तकनीकी व कामर्शियल शिक्षण संस्थान की स्थापना करने , बिहार सरकार की उपलब्ध जमीन पर कृषि आधारित एवं अन्य उद्योग लगाने, गैर मजरूवा खास जमीन की रसीद काटने, मोटेशन करने, खरीद बिक्री करने, एलपीसी बनाने पर लगी रोक हटाने तथा रैयती जमीन का भी उक्त प्रक्रिया करने में कर्मचारी सीओ डीसीएलआर एडीएम डीएम द्वारा किए जा रहे ब्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, खाद बीज कीटनाशक दवा एवं कृषि यंत्र सस्ते दर पर देने एवं उपलब्ध कराने में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों को लंबित पेंशन फसल क्षतिपूर्ति भुगतान करने, अन्य राज्यों के तरह सभी प्रकार का पेंशन वृद्धा विधवा विकलांग किसान पेंशन में वृद्धि करने तथा किसानों को सुविधा देने , सहकारिता एवं पैक्स के माध्यम से धरातल पर सच्चाई में किसानों से धान खरीद कर सच्चे अर्थों में मील पर कुटाई कर सरजमीनी तौर पर राज्य खाद्य निगम में आपूर्ति करने तथा इसमें हो रही धांधली पर रोक लगाने एवं फर्जी खरीद बिक्री कुटाई ढुलाई करने वाले दोषी पर कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर किसानों के ज्वलंत मुद्दे पर रणनीति बनाकर आंदोलन आगाज किया जाएगा।

श्री यादव ने किसान मजदूर छात्र नौजवान आम आवाम से आधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया।


बैठक में देश बचाओ अभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार, महासचिव उमेश ठाकुर, संयोजक मधुबाला, कोषाध्यक्ष कालेश्वर ठाकुर, प्रवक्ता दिनेश शाह, गुड्डू ठाकुर, संयुक्त सचिव लालमणि सदा, सचिव राम सुचित पासवान, मुरली कुमार , सहित दर्जनों भाग लिये।

नेताओं ने कहा कि आकर्षक गेट का निर्माण, विभिन्न चौक चौराहे पर फ्लेक्सो, बैनर लगाने, पर्चा वितरण करने आदि आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post