बेगूसराय सर्किल इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह को डीएम, व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 
बेगुसराय /संवाददाता- चन्द्रकिशोर पासवान

 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बेगूसराय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा की गई। इस दौरान जिला में अच्छे कार्य करने पर विभिन्न पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रतन स्वर्ण मंदिर आभूषण कांड के उद्वेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बेगूसराय अंचल निरीक्षक सदर हिमांशु कुमार सिंह को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

विदित हो कि बेगूसराय रतन स्वर्ण मंदिर आभूषण कांड के उद्वेदन में हिमांशु कुमार सिंह का अहम योगदान था। बताते चले की हिमांशु कुमार सिंह इससे पूर्व भी तेघड़ा एवं बखरी थाना के थाना प्रभारी के पद पर रहते हुए कई गंभीर मामलों का उद्वेदन वैज्ञानिक तरीका से अनुसंधान कर फरार चल रहे मुजरिमों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर चुके हैं। इनके अच्छे कार्यों के लिए विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षकों के द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर पुलिस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने श्री सिंह को बधाई एवं शुभकामना दिए हैं



Post a Comment

Previous Post Next Post