बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।बखरी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के सीओ व आरओ के स्थानांतरण पर विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने किया। समारोह में उपस्थिति जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सरकारी कर्मी ने अंचलाधिकारी तथा आरओ के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीओ हमेशा दबे कुचले लोगों के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया है। सरकारी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ भी इनका दोस्ताना व्यवहार रहा। लोगों ने उनके विदाई समारोह के दौरान उनके स्वस्थ रहने की कामना करते हुए जीवन में आगे उन्नति करने की भी शुभकामना दी एवं उन्हें उपहार भी भेंट किया गया। वहीं विदाई समारोह के दौरान बखरी निवर्तमान सीओ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि बखरी के जनप्रतिनिधि यहां नियुक्त सभी सरकारीकर्मी एवं यहां की जनता का भरपूर सहयोग उन्हें मिला।वही गढ़पुरा के सीओ स्मिता कुमारी, बखरी के आरओ राजीव कुमार,नावकोठी आरओ धनश्री वाला ने कहा कि जनता का सहयोग हमलोगो मिला है।उन्होंने लोगों को बधाई दी।और कहा इसका वे ताउम्र आभारी रहेंगे।