बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरस निवासी ने डंडारी थाना में पत्नी से जान का खतरा संबंधी आवेदन दिया है। विजय पोद्दार पिता स्व० रामचंद्र पोद्दार ग्राम राटन उदनचक पोस्ट बगरस निवासी ने डंडारी थाना में जानमाल रक्षा की गुहार लगाई है।उन्होंने बताया कि मेरी शादी रेनू उर्फ रानी से परिवारों की सहमति के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। मैं दिल्ली में अपनी बीवी रेनू उर्फ रानी जिसका मायका तेतरी डंडारी थाना में पड़ता है के साथ बेटी पूजा,आरती,ज्योति और कोमल के साथ रहकर मजदूरी करता हूं।एक जुलाई 2023 को मैंने अपनी पत्नी को किसी और व्यक्ति जिसका नाम शंकर यादव सुपुत्र देवनारायण यादव गांव सिमराहा कर्जन थाना जिला सुपौल बिहार निवासी वह भी उसी मकान में किराए पर रहता है को मैंने गलत अवस्था में देखा। इसका विरोध करने पर मेरी बीवी व शंकर ने मुझे जान से मारने की कोशिश की। वह मुझे बुरी तरह रोड से मारा और मारपीट कर फेंक दिया।
![]() |
रेणु देवी उर्फ रानी देवी |
मेरे पड़ोसी ने मुझे बचाया और उन्होंने मेरी बहन को फोन करके मेरे बारे में जानकारी दी।मेरी बहन उस समय समस्तीपुर में थी।मेरा भांजा ने 100 नंबर पर कॉल किया और लाचार हालत में अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां मेरा इलाज हुआ।इलाज के बाद मुझे थाने ले गए जहां शंकर मेरी बीवी वह आरती पहले से ही मौजूद थे।
![]() |
शिव शंकर यादव की फ़ोटो |
थाने में मेरा बयान लिया गया और शंकर को जेल भेज दिया गया।थाने में ही मेरी बीवी मेरे साथ रहने से मना कर दिया।मैं ससुराल वालों के यहां भी गया।उन्होंने भी मेरी मदद करने से मना कर दिया।आवेदक ने थाना में आवेदन के जरिए थानाध्यक्ष से जमीन जायदाद व जान माल के रक्षा करने की गुहार लगाई है।