राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना के तहत् वार्ड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन

रिपोर्ट-चंद्रकीशोर पासवान

बखरी ,बेगुसराय राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना के तहत् वार्ड शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजन  की गई पायनियर एकेडमी बखरी मे  राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना के तहत वार्ड शिक्षक पद पर चयन हेतु , बखरी प्रखण्ड क्षेत्र के  विभिन्न पंचायत के छात्र-छात्राओं ने शामिल हुए परीक्षार्थी पूजा कुमारी, गीता कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतिभा कुमारी, कुलशूम खातून, गमगम कुमारी, रुचि कुमारी, निशा कुमारी,सुरैया खातून, पूजा कुमारी, विभूति कुमार, गुलशन कुमार, रणधीर कुमार, आदि उपस्थित थे बताते चले कि राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना के तहत आयोजित परीक्षा करने के बाद इंटरव्यू होगी के बाद वार्ड शिक्षक पद पर चयन होगा, मौके संस्था के  सोशल डेवलपमेंट ऑफिसर संजीत कुमार  ने बताया आज के समय  देश में व्यावसायिक शिक्षा का अभाव     शिक्षा में सुधार के लिए हमारे संस्था के सहयोग से बच्चे को रोजगार परक शिक्षा दी जाती है जिससे बच्चे आत्मनिर्भर बन सके और हमारे देश से बेरोजगारी मिट सके और हमारा देश विकसित राष्ट्र बन सके, संस्था का उदेश्य है कि व्यवसायिक  शिक्षा लाना है, बेरोजगारी दूर भगाना हैं देश को विकसित राष्ट्र बनाना है, इस मौके पर बागवान के सोशल रिलेशनशिप ऑफिसर  अंजू कुमारी, राटन सोशल रिलेशनशिप ऑफिसर हरदेव प्रसाद महतों ,सोशल रिलेशनशिप ऑफिसर ,आर्यन कुमार ,मोहनपुर सोशल रिलेशनशिप ऑफिसर संजीव कुमार, आरती कुमारी पैड मैनेजर,राम कुमारी, निक्की कुमारी,आदि उपस्थित थे|




Post a Comment

Previous Post Next Post