डीएसपी व थानाध्यक्ष का विदाई सह सम्मान समारोह

 
नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता 

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत भवन नावकोठी  में शुक्रवार की देर शाम पुलिस पदाधिकारी को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष व स्थानीय मुखिया राष्ट्रपति कुमार विड्डू ने की।बखरी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार और नावकोठी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह के स्थानांतरण के उपरांत विदाई दिया गया।

नावकोठी थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को स्वागत किया गया तीनों पुलिस पदाधिकारियों को चादर,माला और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों का परिचय भी कराया गया।वक्ताओं ने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएसपी और थाना अध्यक्ष के प्रयास से क्षेत्र में इक्का दुक्का  घटनाओं को छोड़कर शांति व्यवस्था कायम रही।उन्होंने कहा कि यह गम की बेला है। विदाई भावुकता भरा क्षण है।वहीं उन्होंने कहा खुशी इस बात की है कि उनके रहते नावकोठी थाना क्षेत्र का माहौल ठीक रहा।थाना पर कमजोर लोगों की बात सुनकर अबिलंव कार्रवाई किया जाता था।इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।समारोह में जिला पार्षद बखरी घनश्याम राय, जिला पार्षद अमित देव, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा,मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार,पूर्व मुखिया तुफैल अहमद,एस आई अशोक कुमार,एएसआई अनिल कुमार सिंह, उप मुखिया विजय सहनी, अनमोल कुमार,मुरारी कुमार,कन्हैया कुमार,मो० सलमान सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।


नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने