स्वच्छता शुल्क संग्रहण सहित जन समस्याओं को लेकर मुखिया संघ की बैठक

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी के पंचायत भवन में मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के महासचिव प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने की।बैठक में स्वच्छता शुल्क संग्रहण एवं स्वच्छता कर्मी के भुगतान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक के दौरान  राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता शुल्क संग्रहण किया जा रहा था, परंतु पंचायत के लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। पंचायत के लोगों के विरोध करने के कारण पंचायत में स्वच्छता शुल्क संग्रहण कार्य करना कठिन प्रतीत हो रहा है।विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त है कि सभी संबंधित कर्मी का भुगतान भी किया जाना है।स्वच्छता शुल्क संग्रहण  नहीं होने के कारण स्वच्छता कर्मी का भुगतान करना भी कठिन प्रतीत हो रहा है।जबकि 15वीं वित्त राशि से स्वच्छता कार्य में खर्च करने हेतु आदेश प्राप्त है,परंतु राशि कम होने के कारण कर्मी का भुगतान करना संभव नहीं हो रहा है।इस दौरान प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय,मनरेगा, स्वच्छता,आंगनबाड़ी, आरटीपीएस आदि पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान हसनपुर बागर के मुखिया विजय पासवान, समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू,पहसारा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ उर्फ बुडुल सिंह,रजाकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, डफरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम,टुनटुन पोद्दार,अजय सहनी ने बैठक में पंचायत से संबंधित जनसमस्याओं को रखा।

नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post