मनरेगा से संबंधित योजनाओं को लेकर मुखिया के साथ बैठक

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी के पंचायत भवन में मनरेगा से संबंधित योजनाओं को लेकर प्रखण्ड के सभी मुखिया के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के जिला महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने की।इस दौरान बांध पर महेशवारा पंचायत से लेकर समसा पंचायत तक ईंट सोलिंग करवाने पर विचार- विमर्श किया गया।बैठक के दौरान प्रत्येक पंचायत में 200 मजदूरों  से मजदूरी कार्य करवाने की मांग की गई।वहीं वृक्षारोपण वर्ष 24/25 के लिए प्रत्येक पंचायत में 11-11 यूनिट का लक्ष्य रखा गया।लगभग 20 हजार वृक्ष नावकोठी प्रखण्ड में लगाने का लक्ष्य रखा गया।बैठक के दौरान अगले लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले नई योजनाओं की शुरुआत एवं लंबित योजनाओं के कार्यों को अबिलंब पूर्ण कर मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने आदि पर चर्चा की गई।मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, हसनपुर बागर के मुखिया विजय पासवान,समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू,पहसारा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह उर्फ बुडुल सिंह,डफरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम, रजाकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार,टुनटुन पोद्दार,अजय सहनी ने बैठक में पंचायत से संबंधित योजनाओं को रखा।

नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post