फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी,इलाज जारी

 

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत माध्यमिक प्लस टू विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर में बच्चों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत माप एवं उम्र के अनुसार खिलाई जा रही अल्बेंडाजोल,डीईसी एवं आइवरमेट्रिन देने से आधे दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गए। जबकि लगभग 50 बच्चों को दवा की खुराक पिलाई गई थी।उसे पीएचसी नावकोठी लाकर इलाज किया जा रहा है।ज्योंहि  अभिभावकों को इसकी जानकारी मिली तुरंत विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों को घेर कर बवाल मचाना शुरू कर दिया।मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय एवं पीएचसी प्रभारी डा० राजीव रंजन चौधरी,डा० नितिन कुमार विद्यालय पहुंचकर एंबुलेंस मंगाकर बच्चों को पीएचसी भेजा।अभिभावकों को भी समझा बूझकर शांत करवाया।नवम् वर्ग की छात्रा मोहम्मद रब्बान की पुत्री कुमकुम खातून,महेंद्र सहनी की पुत्री विद्या कुमारी,चतुर्थ वर्ग की मोहम्मद आजाद की पुत्री साबरा खातून,रूपेश महतो की पुत्री सपना कुमारी,बबलू शाह की पुत्री अंजली कुमारी,बबलू कुमार की पुत्री चांदनी कुमारी, मोहम्मद मुस्तफा की पुत्री ताजरीन खातून का इलाज पीएचसी में चल रहा है।सभी होश में बताए गए हैं।चिकित्सा पदाधिकारी डा० राजीव रंजन चौधरी ने बताया की चिंता की कोई बात नहीं है।सभी रोगी ठीक हैं।समुचित इलाज चल रहा है।खतरा से सभी रोगी बाहर हैं।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार, जदयू अध्यक्ष मुकेश कुमार,सुभाकर मिश्र, पूर्व प्रमुख गंगा राम महतो, भाकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post