उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फरपुर से निकला बिहार परिभ्रमण रथ

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर से शैक्षणिक परिभ्रमण 2024 हेतु बिहार दर्शन के लिए बच्चे पटना रवाना हुए।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण 2024 के लिए उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर के 40 बच्चों को पटना परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया।बिहार दर्शन के लिए क्लास 9 से क्लास 11th के विद्यार्थियों को ले जाया गया जिसमें देवराज कुमार,दिलखुश कुमार, शिवानी कुमारी,सुप्रिया कुमारी,अंजली भारती, बबली कुमारी,नंदनी कुमारी,शुभम कुमार, रहमतुल्लाह आदि बच्चे शामिल हैं।इस दौरान शिक्षिका इंदु कुमारी ने कहा कि बिहार परिभ्रमण से बच्चों में इतिहास के प्रति जागृति आती है।वहीं उन्होंने बताया कि मनोरंजन से बच्चों के मानसिक विकास में भी वृद्धि होती है। शिक्षिका गुड़िया कुमारी, अभय कुमार,खुशबू कुमारी आदि के नेतृत्व में बिहार दर्शन योजना के तहत पटना परिभ्रमण करवाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post