सुरक्षित शनिवार में बच्चों को भूकंप से बचाव की दी गई जानकारी

 
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन मो फैयाज अहमद सहायक सह फोकल शिक्षक के द्वारा किया गया। अहमद ने बताया कि बिहार राज्य भूकंप प्रवण राज्य है।हमारे 8 ज़िले भूकंप के सर्वाधिक ख़तरनाक जोन 5 तथा शेष जिले 4 एवं 3 में आते हैं।सुपौल एवं मधुबनी ज़िले का संपूर्ण हिस्सा जोन 5 के अंतर्गत आता है,जोन 3 में आने वाले ज़िले बक्सर, कैमूर,अरवल,औरंगाबाद एवं गया हैं।राज्य में वर्ष 1934,1988 एवं 2015 में बड़े भूकंप की घटनाएं हुई थीं, जिसमें जानमाल की भारी क्षति हुई थी।भूकंप आने पर बचाव हेतु कुछ महत्त्वपूर्ण बातों पर अमल करते हुए ख़ुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।झुको, ढको,पकड़ो का अभ्यास लगातार जारी रखना, भगदड़ नहीं मचाना,संयम से काम लेना आदि।भूकंप के समय सीढ़ी का और लिफ्ट का इस्तेमाल कतई नहीं करना चाहिए।साथ ही पुल का प्रयोग भी वर्जित कर देना चाहिए।हमेशा खुले मैदान की तरफ भागना चाहिए।घायलों की सहायता करते हुए तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था करना चाहिए।वहीं 100,101,102, 108,0612-2217302,0612-2217304,0612-2217305 पर काॅल कर सहायता प्राप्त  करना चाहिए।मौके पर प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर मो यूसुफ, आदेशपाल ब्रजेश कुमार, प्रधान सुरेश कुमार,ममता कुमारी,मनोहर कुमार, विकास पासवान,कृष्ण कुमार पंडित,शिवानी कुमारी,कुमारी वंदना तथा बाल प्रेरक अंकित,राजन, प्रियांशु,कृष्ण,अंकुश,अरज और सभी बच्चे मौजूद थे।

रिपोर्ट- नवीन कुमार मिश्रा

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने