नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत रजाकपुर एवं समसा पंचायत के बीच मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत।समसा एवं रजाकपुर पंचायत के बीच लेबरा चौर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में 25 वर्षीय नव युवक की मौत।भीखन तांती पुत्र विक्रम कुमार ग्राम कैथ बरैत थाना नीमा चांदपुरा निवासी घर से अपने ससुराल सलौना निवासी रंजीत तांती के यहां जा रहा था।समसा एवं रजाकपुर के बीच लेबरा चौर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।दिवा गस्ती के दौरान समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू के द्वारा एसआई अरविंद शुक्ला को दुर्घटना की जानकारी दी गई। दलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु पीएचसी नावकोठी लाया गया। पीएससी नावकोठी में डॉक्टर नितिन कुमार के द्वारा जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया गया।मृतक विक्रम कुमार पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था।मंझले भाई गुलशन कुमार, छोटे भाई गौतम कुमार और छोटी बहन छोटी कुमारी है।एक बहन की शादी हो चुकी है।मृतक विक्रम कुमार के बुआ सूबो देवी की शादी चकमुजफ्फर निवासी रामनाथ तांती के साथ हुई थी।ससुराल जाने के क्रम में बुआ से रास्ते में रूक कर कुछ सामग्री भी लिया था। इसके बाद ससुराल जाने के क्रम में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।मृतक की मां मधु देवी, पत्नी संगीता देवी व बुआ सूबो देवी रो- रो कर बुरा हाल था।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया।पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी।वहीं पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह,चंद्रदेव पासवान,घूरन तातीं, लालजी तांती आदि के द्वारा मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बंधाया जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय हेलमेट गाड़ी में टंगी हुई थी।यदि मृतक युवक हेलमेट लगाया होता तो आज उसका जान बच सकता था।
नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट