भाकपा नेता गणेश सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पहसारा में प्रसिद्ध वामपंथी नेता,पूर्व जिला सचिव व भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी नेता बेगूसराय का चतुर्थ श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन बुधवार को किया गया।इसकी अध्यक्षता शिवजी सिंह और मंच संचालन चन्द्रभूषण चौधरी ने की।श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्य वक्ता पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह ने कहा गणेश दा शोषित और वंचित  समाज की लड़ाई लड़कर न्याय दिलाने का कार्य करते थे।वहीं रामनरेश सिंह ने कहा गणेश सिंह के सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।अंचल मंत्री संजीव सिंह ने कहा गणेश दा 1975 में कम्युनिष्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लगातार गरीबों, दलित व शोषितों को मानसिक गुलामी से मुक्त करवाया।जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इन्होंने जुल्म, अत्याचार और जमीनदारी प्रथा के खिलाफ लगातार संघर्ष किया।गणेश दा गरीबों के मसीहा थे।बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि वो गरीबों का दर्द समझते थे और उसे दूर करने का प्रयास किया करते थे।

मैं उनके अरमानों को सदैव याद रखते हुए मंजिल तक पहुंचाने का प्रयत्न करूंगा।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार, लोजपा नेता घनश्याम सिंह, दुखनारायण झा,ओम प्रकाश सिंह,जनार्दन सिंह, शिवेश रंजन,विभाकर सिंह, उमाकांत सिंह बैद्यनाथ झा, विपिन पाठक,रामाशीष सिंह सरपंच प्रतिनिधि,महेंद्र महतो,अभिनव सिंह सहित सैंकडों कार्यकर्ताओं ने चतुर्थ पुण्यतिथि पर गणेश दा को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post