मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना की समीक्षा

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी नावकोठी में एएनएम के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन चौधरी ने की।इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। अनमोल ऐप्स के द्वारा एमसीएच कार्यक्रम, राजस्व ग्राम एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी इंडिकेटर पर सूक्ष्म रूप से समीक्षा कर सभी में 80 प्रतिशत से अधिक सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में ड्यू लिस्ट सर्वे अद्यतन करने,टेली मेडिसिन,गैर संचारी रोग,डायबिटीज, बीपी,कैंसर,टीबी,कुष्ठ, फाइलेरिया आदि रोग पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक के दौरान पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर,अकाउंटेंट राजीव कुमार,डब्ल्यू एच ओ मानिटर बलजीत कुमार,एएनएम निशा कुमारी,सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी,स्वर्णिम स्नेही,प्रभा कुमारी,दीपा कुमारी,कुमारी निशा सहित अन्य एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post