मुख्यमंत्री कृषि विद्युत शिविर का आयोजन


नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजाकपुर व बिशनपुर पंचायत में बिजली विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के तहत कृषि संबंधित कैंप लगाया गया।बिजली विभाग के कनिय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि कृषि संबंधित समस्याओं के निदान हेतु मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के तहत नए विद्युत कनेक्शन आवेदन लेने हेतु शिविर का आयोजन रजाकपुर व बिशनपुर पंचायत भवन में आयोजित की गई।कैंप के माध्यम से रजाकपुर में 11 कृषकों ने नए विद्युत कनेक्शन लेने हेतु आवेदन दिया।वहीं 3 उपभोक्ताओं का ऑन द स्पॉट बिजली बिल सुधार किया गया।बिशनपुर पंचायत भवन में 19 कृषकों ने नए कनेक्शन लेने हेतु आवेदन दिया।आवेदन देने वालों में सागर यादव, रामउदय साह,छोटन साह, सुनील कुमार पासवान, राजेश कुमार,योगेंद्र साह, विकास कुमार,सुरेश साह आदि ने कृषि उपयोग हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया।शिविर के दौरान कनिय विद्युत अभियंता नावकोठी नीरज कुमार ने यथाशीघ्र सभी उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन देने एवं बिजली बिल सुधार करने का आश्वासन दिया।शिविर के दौरान एमआरसी कुन्दन कुमार,कार्यपालक सहायक सद्दाम हुसैन,संजय कुमार, रामनरेश राय,रामरतन कुमार और बिजली कृषि कैंप के आवेदक मौजूद थे।

रिपोर्ट- नवीन कुमार मिश्रा

Post a Comment

Previous Post Next Post