प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की हुई शुरुआत, कल से बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी नावकोठी में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना की हुई शुरुआत।पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन चौधरी ने बताया की शुक्रवार 1 मार्च से प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है।शुक्रवार को लगभग 60 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उन्होंने बताया कि 2 मार्च से 12 मार्च तक प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।पीएमएम मुकुंद कुमार ने बताया कि छतौना में पंचायत समिति सदस्य अजित सिंह,टेकनपुरा में राजकुमार सिंह डीलर, नीरपुर में डीलर चंदन कुमार,बिशनपुर में डीलर सुरेश शाह,चकमुजफ्फर में डीलर चंद्रदेव पासवान, हसनपुर बागर में डीलर वीरेंद्र कुमार चौधरी, हसनपुर बागर में शशि रंजन कुमार डीलर, महेशवारा में डीलर आशीष कुमार,डीलर बद्री पासवान,नावकोठी में डीलर राजेश कुमार,डीलर नंदकिशोर चौधरी,अरुण कुमार चौधरी,गम्हरिया में डीलर मकसूदन राम,डीलर मनोज कुमार राम,डीलर पवन कुमार सिंह,डीलर सरिता कुमारी,डीलर नीरज कुमार,पहसारा पश्चिम में डीलर अनीता देवी,रजाकपुर में पैक्स पर,करैंटार में डीलर बिरजू पासवान,समसा में डीलर मंटुन कुंवर,समसा में डीलर चमरू चौधरी,बगरस थानसिंह में डीलर कुमकुम देवी के यहाँ प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

इसमें लाभार्थी को आधार कार्ड राशन कार्ड लेकर प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड निर्माण स्थल पर स्वयं उपस्थित होना होगा।वहीं 7 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर,डॉ० चंदन मिश्रा,काउंसलर राजकुमार सिंहा आदि उपस्थित थे।यह कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाया जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post