स्कूल भवन एवं जमीन की मांग के लिए सौपा स्मार पत्र

नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय,सैदपुर विष्णुपुर,पंचायत में जमीन एवं भवन के लिए भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता मनीष पाठक ने बेगूसराय नगर विधायक कुंदन सिंह को दिया स्मार पत्र।उक्त विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में वर्ग नवम से वर्ग-बारहवीं तक में कुल 800 बच्चें (छात्र/छात्रा) नामांकित हैं एवं कुल 16 शिक्षक/शिक्षिकाएँ विषयवार कार्यरत हैं।इस विद्यालय के पास न ही अपनी जमीन है और न ही अपना भवन।यह वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर में किसी तरह से संचालित हो रहा हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर के लिए जमीन एवं भवन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।विदित हो कि इस मांग पत्र पर त्वरित संज्ञान लेते हुए माननीय विधायक ने बिहार विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया एवं जल्द जमीन उपलब्ध करवाते हुए भवन निर्माण करवाने का आग्रह किया है।इस खबर को सुनकर भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष ललन गुप्ता, जरिया प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,जदयू प्रखण्ड प्रवक्ता सुभाकर मिश्रा,जयशंकर भारती,धर्मेंद्र भारती,आनंद कुमार,विश्वनाथ दास,अमित पुष्पम,सांसद प्रतिनिधि अमरजीत गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवम ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए विधायक का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post