*फ्रीडम फाइटर की तरह पेंशनर्स की भी सह यात्री का मिलना चाहिए लाभ: लालहादुर*

बरौनी।ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन गढ़हरा शाखा की बैठक रविवार को रामविलास यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किया गया।शाखा सचिव सह हाजीपुर जोन के सहायक महामंत्री लाल बहादुर ने खुला मंच से विचार रखे। कहा कि रेल मंत्रालय तथा पेंशनर्स फेडरेशन के सम्मानित नेताओं का खुला पत्र द्वारा ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं।मामला कम्पेनियन पास से जुड़ा है।पेंशनर्स को सुविधा कम्पेनियन पास स्वतंत्रता सेनानी की तरह ही बहाल किया जाय। पेंशनर के साथ ही एक व्यक्ति को यात्रा करने का सुविधा दिया जाए।ताकि वरिष्ठ व बृद्ध नागरिकों की देख भाल ट्रेन में सही ढंग से हो सके।वहीं दूसरी समस्या यह है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 11 अप्रैल 2023 के आदेशानुसार जिस कर्मचारी को सेवानिवृत्ति एक जनवरी के बदले 31दिसंबर और 1 जुलाई के बदले 30जून को सेवानिवृत हो गया है,उसके पक्ष में एक वेतन वृद्धि  दिया जाए।मांग है कि इसत आदेश का लाभ सम्बंधित सभी पेंशनर्स को दिया जाए। रेल द्वारा कहा जाता है कि जो कर्मचारी मुकदमा किया है उसी को इसका लाभ दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post