थाना परिसर में बकरीद को लेकर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार के द्वारा की गई।बैठक में बकरीद की नमाज सामाजिक भाईचारे के साथ सभी मिलजुल कर मनाने पर बल दिया गया। मुस्लिम भाई को सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक सामुहिक नमाज अदा करने की जानकारी दी गई।वहीं कहा गया कि अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।इस दौरान जानकारी दी गई की 13 मस्जिद और पांच ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा की जाएगी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बकरीद अपने अहंकार,गर्व और आडंबर को त्यागने का पर्व है। बैठक के दौरान अंचलाधिकारी सूरज कुमार,एस आई अरविंद शुक्ला,एसआई विश्वजीत कुमार,पीएसआई रंजीत कुमार,एएसआई अनिल कुमार सिंह,मुखिया संघ के जिला महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू, भाजपा के विश्वनाथ दास,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,जदयू प्रवक्ता सुभाकर मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि शिव नंदन पासवान,बाबू साहेब कुंवर,पंसस गौतम गोस्वामी,रंजीत महतो, माले के अंजनी कुमार, पंसस मो इमरोज़, सीपीआई अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी,अनिल महतो,महेश यादव,मो आदम,मो मोहिद,मो सलमान,मो जफर इकबाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट