नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमुजफ्फर से मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि मो इसामूल पिता मो सुलेमान चकमुजफ्फर निवासी ने नावकोठी थाना में मामला दर्ज करवाया था।जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरा भतीजा मो सरफरान पिता मो इसराइल अपने पड़ोसी चांदनी कुमारी पिता मदन साह चकमुजफ्फर निवासी से प्रेम करता था।चांदनी कुमारी की शादी उसके माता-पिता ने पटना गर्दनीबाग में कर दिया था।कुछ दिनों पहले वह अपने पति के घर से भाग गई थी,जिसके संदर्भ में गर्दनीबाग थाने में एक मामला दर्ज हुआ था।लड़की को बरामद कर जब न्यायालय में पेश किया गया,तो उसने सरफराज के साथ रहने की इच्छा जताई। न्यायालय ने चांदनी कुमारी को सरफराज के साथ रहने का निर्देश दिया।यह जानकारी जब गांव वालों को हुई तब मदन साह पिता बोढ़न साह,रामबालक साह पिता बोढ़न साह,रोहण साह पिता मदन साह, दीपक साह पिता बिनो साह,नीतीश साह पिता अर्जुन साह,कपिल देव साह पिता अशर्फी साह, गुलशन कुमार पिता ललन पाठक,सोनू कुमार पिता अमरनाथ सिंह, श्रवन पासवान पिता पलटू पासवान,संजय पासवान पिता सुरेंद्र पासवान,दिलखुश पिता बबन,प्रमोद पासवान पिता शिवजी पासवान, बोदी पासवान पिता राज किशोर पासवान एवं 40 से 50 व्यक्ति पर घर पर आकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि काण्ड संख्या 96/24 अंकित मामले में नामजद अभियुक्त सोनू कुमार पिता अमरनाथ सिंह चकमुजफ्फरपुर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय जेल भेज दिया गया।
नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट