नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
देश के सबसे बड़े हिन्दू संगठन बजरंग दल के द्वारा सबसे बड़े सेवा अभियान के तीसरे दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नावकोठी प्रखंड के रजाकपुर पंचायत में बेगूसराय के प्रसिद्ध अस्पताल पेनेसिया हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रजाकपुर ठाकुरबाड़ी के महंत,मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान, उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। निशुल्क शिविर के दौरान 120 से ज्यादा जरूरतमंद रोगियों का मुफ्त इलाज कर दबाइयाँ दी गयी।इसके साथ ही हॉस्पिटल के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार एवं बजरंग दल नावकोठी प्रखंड के साथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान पंकज सिंह ने कहा कि हमारे कार्य कर्ता हिंदू समाज के हर एक सुख दु:ख में साथ खड़ा रहता है।हमारे सनातनी को बजरंग दल से सेवा की उम्मीद जरूर रहती है। इस तरह की सेवा कार्य प्रत्येक घर में हो यही हमारा लक्ष्य है।मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है यह प्रत्येक सनातनियों को सिखाया जाता है और इसकी शिक्षा दी जाती है। हिन्दू धर्म के धार्मिक पुस्तकों में भी इसका वर्णन आपको मिलेगा।इस दौरान नागेन्द्र कुमार समर्थ,जनमंजय कुमार, कन्हैया कुमार,मनोज कुमार,गगन कुमार,बबलू कुमार,दिवाकर कुमार सहित युवा बजरंग दल के दर्जनाधिक कार्यकर्ता जुनून और उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।