नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत समसा तथा विष्णुपुर में आत्मा के बैनर तले किसान चौपाल का आयोजन किया गया। समसा अध्यक्षता मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू ने की व विष्णुपुर में पैक्स अध्यक्ष मनोहर कुमार ने अध्यक्षता की।कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने किसानों से मिट्टी की जांच के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ मिट्टी में ही अच्छी पैदावार संभव है।खेतों में फसल बुआई के पूर्व मिट्टी जांच आवश्यक है।विभाग द्वारा मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।उन्होंने किसानों को अपने खेतों में पड़ाली नहीं जलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि पड़ाली जलाने से किसानों को ही दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है। इसके जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के साथ -साथ मिट्टी में छिपे मित्र कीट भी मर जाते हैं।वहीं रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक खेती करने पर बल दिया गया। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र खरीद कर लाभ लेने की अपील की। इसके अतिरिक्त मत्स्य पालन,मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन, उद्यानी खेती करने की विधि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।मौके पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार,राजेश कुमार,किसान सलाहकार सुनील कुमार, पूर्व प्रमुख अरूण कुमार भारती, पंसस गौतम गोस्वामी, सुरेश पासवान, चितरंजन महतो,कपिल देव प्रसाद सहित अन्य कृषक मौजूद थे।